पटना, दिसम्बर 1 -- मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि बिहार में ग्रीन फिल्म सिटी की स्थापना होगी। इसमें पर्यावरण-सम्मत अवसंरचना और सतत विकास के सिद्धांतों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को इस दिशा में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। श्री अमृत ने कहा कि बिहार आज देश में उभरते हुए टेक हब के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। ऐसे में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण बिहार के विकास पथ में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही यह परियोजना राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्रतिभा, तकनीकी विकास और आर्थिक प्रगति चारों क्षेत्रों को नए आयाम प्रदान करेगी। राज्य सरकार बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तेजी से और व्यापक रूप से कार्य कर रही है। प्रस्तावित बिहार फिल्म सिटी का निर्माण न केवल र...