:छपरा, मई 28 -- बिहार के छपरा जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में मंगलवार की देर शाम गोदरेज शोरूम के मालिक व कारोबारी अमरेन्द्र कुमार सिंह और उनके मित्र शंभू सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। लेकिन, पुलिस वास्तविक कारणों की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। प्रभुनाथ नगर के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप मंगलवार की संध्या हुई इस घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए हैं। अमरेंद्र सिंह छपरा नगर निगम में मेयर का पूर्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं। गोली लगने के बाद दोनों लोगों को पहले जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजन दोनों को उसके बावजूद पटना लेकर चले गए। अमरेन...