पटना, जून 23 -- बिहार एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर जिला पुलिस और नालंदा जिला पुलिस के सहयोग से हथियार तस्करों के खिलाफ छापेमारी की। देर रात तक 32 सौ जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं और दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने हथियार तस्करों के खिलाफ बिहार पुलिस की कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मोहनियांं में एक वाहन की जांच के क्रम में सीक्रेट बॉक्स में 32 सौ कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, मोहनियां में गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ के बाद देर शाम को नालंदा में भी छापेमारी की जा रही है। छापेमारी जारी होने और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा कारणों से तत्काल कार्रवाई स्थल की जानकारी शेयर नहीं की गई है। यह भी पढ़...