बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- ग्रामीण विकास मंत्री ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन फोटो : बेन मंत्री-बेन में शुक्रवार को योजनाओं का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बेन, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को बेन प्रखंड में 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन किया। कुतलुपुर गांव में पीसीसी ढलाई, नाला निर्माण आदि योजनाओं का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार गांवों के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में सड़क, नाला, पेयजल, आवास, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नालंदा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के काम किये जा रहे हैं। हर पंचायत में पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया है। सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ दिया गया है। आ...