सहरसा, अप्रैल 13 -- बिहार में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। राज्य के सहरसा जिले में पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी वार्ड 12 निवासी 50 वर्षीय निर्मल साह की शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोलमा फोरसाहा मार्ग पर तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपराधियों ने सिर से धड़ को अलग करते हुए सिर को भी गायब कर दिया। इस नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार, निर्मल साह अपने ही पंचायत अंतर्गत कई गांवों, टोला और मुहल्लों में ठेले पर भूजा लेकर प्रतिदिन बेचने जाता था और देर शाम घर लौट जाता था। शनिवार को निर्मल साह ठेला लेकर भुजा बेचने गया था। देर शाम को लौटने के दौरान गोलमा फोरसाहा मार्ग पर स्थित चुनू साह के बालू गिट्टी डिपो से दक्षिण सुनसान सड़क किनारे ठेला पलटने की जानकारी परिजनों सहित ग्...