नई दिल्ली, जून 12 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में धनहा-सेमरबारी के बीच गंडक नदी में नहाने के दौरान बुधवार दोपहर चार लड़के डूब गये। सभी खलवापट्टी गांव के रहनेवाले हैं। अन्य युवकों के हल्ला करने पर पहुंचे लोगों ने लड़कों की तलाश की पर सफलता नहीं मिली। गंडक में घड़ियाल होने के कारण गोताखोर पानी के अंदर जाने से परहेज कर रहे हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ को सूचना दी गई है। घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। परिजनों के चीत्कार से नदी किनारे का माहौल बेहद गमगीन है। लोगों ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे खलवापट्टी से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर 20-25 लड़के नदी में नहाने गए थे। नहाने गए लड़के ट्रॉली पर टेंट के सामान भी धोने के लिए लाए थे। इसी दौरान अचानक चार लड़के गहरे पानी में चले गए। अन्य लड़कों ने बचाने की कोशिश की पर कामया...