नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बिहार चुनाव में यूं तो कई सीटें अहम हैं। लेकिन सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल ने इस सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट थमाया है। ओसामा को टिकट दिए जाने पर इधर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी ने कहा है कि बिहार शहाबुद्दीन के आतंक को नहीं भूलेगा। ओसामा को टिकट देकर राजद क्या संदेश देना चाहती है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सुनने में आ रहा है कि सीवान के बहुचर्चित स्वर्गीय शहाबुद्दीन के बेटे को चुनाव लड़ाया जा रहा है। आप क्या संदेश दे रहे हैं? बिहार में उसी खौफ को लाना चाहते हैं? जब शहाबुद्दीन के ऊपर लालू प्रसाद यादव का हाथ होता था तो सीवान में क्या पत्रकार, क्या आदमी घुसना मुश्किल था। क्या हिंदू, क्या मुसलमान सभी मारे जाते हैं और यह हम सभी जानते हैं। ब...