भागलपुर, सितम्बर 11 -- शाहकुंड, एक संवाददाता। स्थानीय अंबेडकर मैदान में बुधवार को जिले का दूसरा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत सरकार के मंत्री रामनाथ ठाकुर ने दो माह बाद होनेवाले विधानसभा चुनाव में राज्य में आए खुशहाली को याद करने की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने मिलकर जो विकास और उन्नति की है। उसे याद कर एक-एक वोट एनडीए को देने का आह्वान किया। उन्होंने श्रीकृष्ण के शांतिदूत के रूप में आने के बाद दुर्योधन ने उनके साथ जो सुलूक किया। उसी उद्धरण की उन्होंने चर्चा की। उन्होंने बिहार में हर क्षेत्र में विकास होने की बात कही। सांसद गिरिधारी यादव, मंत्री और विधायक जयंत राज और पूर्व मंत्री एवं विधायक राम नारायण मंडल ने कहा कि सुल्तानगंज से गंगा का पानी बांका के ...