पटना, अगस्त 28 -- बिहार में इस साल 32 नए पॉलिटेक्निक संस्थान खुले हैं। इन संस्थानों के विभिन्न ट्रेड में सात हजार से अधिक नामांकन क्षमता बढ़ गई है। चालू सत्र 2025-26 से इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। वर्तमान में राज्य में 46 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान हैं। इनमें नामांकन क्षमता 16 हजार 425 है। 73 निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन क्षमता बढ़कर लगभग 19 हजार हो गई है। इन संस्थानों में नामांकन दो तरह से होंगे। सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में जिस प्रतियोगिता परीक्षा से नामांकन होता है, उसी परीक्षा के आधार पर यहां नामांकन हो सकता है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से नए पॉलिटेक्निक संस्थानों में कोर्स संचालन के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। राज्य में निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। नए संस्थ...