पटना, दिसम्बर 30 -- बिहार में खाद पर सियासत तेज हो गई है। राजद के बाद अब भाकपा ने नीतीश सरकार को घेरा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने कहा कि पूरे बिहार के किसान खाद की कालाबाजारी तथा इसके किल्लत से परेशान और त्रस्त हैं। रबी के लिए किसानों को जरूरत के बावजूद खाद नहीं मिल रही है। जहां मिल रही है, वहां किसानों से अधिक दाम वसूला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1350 रुपये की डीएपी 1800 से 1900 रुपये में मिल रही है। निर्धारित 266 रुपये की यूरिया 300 से 400 रुपये तक बिक रही है। भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि केंद्र ने बिहार के लिए लक्ष्य को कम कर दिया है। इसके कारण खाद की किल्लत हो रही है। इससे पहले राजद ने वीडियो जारी कर खाद की तस्करी का आरोप लगाया था। आरजेडी की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा था कि बिहार के किसानों के ...