अपूर्व वर्मा, मई 9 -- बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस टीम एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और ज्यादा सशक्त हो गई है। एसटीएफ ने आठ सेल का गठन किया है, जो तमाम तरह के अपराधियों पर ना सिर्फ नजर रख रही, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। 8 अगस्त को बिहार एसटीएफ के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर एसटीएफ खुद को और मजबूत बना रहा है ताकि आने वाले समय में अंडरवर्ल्ड और नए आपराधिक गिरोहों की रीढ़ तोड़ी जा सके। सेलों के इंचार्ज डीएसपी स्तर के अफसर हैं। हर सेल में इंस्पेक्टर और दारोगा रैंक के प्रशिक्षित अधिकारी शामिल रहते हैं। सभी टीमों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी रखे गए हैं। बिहार एसटीएफ नारकोटिक्स सेल- एसटीएफ ने नारकोटिक्स सेल गठित की है। इसकी जिम्मेदारी मादक पदार्थों की बिक्री रोकना है। नशीले पदार्थ बेचने वाल...