हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मार्च 19 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई है। जिले के बैरिया बस स्टैंड के पीछे फील्ड में क्रिकेट खेलने के दौरान युवकों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लात-घुसे व डंडे चले। पिस्तौल से फायरिंग भी की गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इस घटना में दोनों ओर के कई लोगों को चोट लगी है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर के लिए अहियापुर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस एक पक्ष के एक आरोपित के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक पक्ष के आवेदन में कोल्हुआ पैगम्बरपुर की अनिता देवी ने बताया है कि मेरा पुत्र अभिजीत साथियों संग खेल रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियार से लैस होकर प...