पटना, अप्रैल 26 -- बिहार में कौशल विश्वविद्यालय खुलने में देर होने की संभावना है। कौशल विश्वविद्यालय खोलने संबंधी राज्य के पिछले प्रस्ताव को यह कह कर केंद्र ने लौटा दिया था कि इसमें संशोधन के साथ भेजें, लेकिन अभी तक प्रस्ताव को संशोधित कर केंद्र को नहीं भेजा जा सका है। कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर उच्च स्तर पर विमर्श के बाद प्रस्ताव भेजा जाना है। श्रम संसाधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार उच्च स्तर पर विमर्श के लिए भेजा है, लेकिन विमर्श के साथ फाइल अब तक लौटी नहीं है। राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजने के बाद केंद्र से इसकी मंजूरी मिलने पर कौशल विश्वविद्यालय खोलने में आसानी होगी। कौशल विश्वविद्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार को न्यूनतम 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना होगा। विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना निर्माण सहित स्थापना मद में राशि केंद्र स...