हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 23 -- Bihar Weather: कोहरे के कहर और पछुआ हवा चलने से सोमवार को भी अधिकतर जिलों में कड़ाके की सर्दी की स्थिति बनी रही। राज्य के छह जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया। इससे दक्षिण बिहार के इन जिलों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आयेगी। दिन में धूप निकलेगा, पर रात में ठंड में और बढ़ोतरी होगी। सोमवार को दक्षिण बिहार के ज्यादातर शहरों में चार-पांच दिनों के बाद दिन में धूप निकली। लेकिन पछुआ हवा चलने के कारण लोग ठिठुरते रहे। सोमवार को नालंदा जिले का राजगीर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। गया जी का तापमान भी गिरा। यहां सूबे में सबसे कम दृश्यता सुबह के सम...