संवाद सूत्र, दिसम्बर 20 -- बिहार में ठंड का सितम जारी है। बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के उड़ीयानगंज मध्य विद्यालय में शनिवार को कड़ाके की ठंड से आठ बच्चे अचानक अपनी -अपनी कक्षाओं में बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और शिक्षक बच्चों को संभालने में जुट गए। ठंड की तीव्रता और बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, बीईओ सुधांशु कुमार एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया और स्वास्थ्य टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक ठंड, पर्याप्त गर्म कपड़ों की कमी और सुबह के समय ठंडी हवा के कारण बच्चों की तबी...