बांका, मई 27 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। कोरोना महामारी की वापसी की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से चौकस करने की तैयारी शुरू कर दी है। बांका जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभाग की ओर से सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल सहित जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। खासकर सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की विशेष निगरानी करने को कहा गया है। ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें प्राथमिक जांच और जरूरत अनुसार कोविड जांच कराने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को राज्य मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किया। कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए जिले ...