नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार पार्टियां विकास और रोजगार को मुद्दा बना रही हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से ने कहा कि बेरोजगारी, पेपरलीक और महिला सुरक्षा तीन अहम मुद्दे हैं। उनसे जब तेजस्वी यादव के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि हर परिवार को एक सरकारी नौकरी मिलेगी। आंकड़ों को गिनाते हुए जब उनसे पूछा गया कि ढाई करोड़ नौकरियों के लिए बजट कहां से आएगा तो पवन खेड़ा ने कहा, आप 1 रुपये में अडानी को जमीन देना बंद कर दीजिए फिर पैसे की बात करिए। पवन खेड़ा ने कहा, हमें पता है कि पैसा कहां से जनरेट करना है और कहां खर्च करना है। बीजेपी का दफ्तर बनाने के लिए अगर आपको जमीन चाहिए तो आप अडानी से ले लीजिए लेकिन कम ...