भभुआ, अप्रैल 27 -- बिहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक भभुआ जिले में एक स्कॉर्पियों ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 219 पर परसियां गांव के पास रविवार को स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर से एक ही गांव के चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव व प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें- बच्ची को 10 रुपये देकर बोला- किसी से नहीं कहना, बिहार में मासूम से रेप की कोशिश यह भी...