पटना, जून 17 -- बिहार चुनाव के रण में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी कूदेगी। मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी के चुनावी प्लान बताया। उन्होने कहा कि बिहार की सभी 243 सीटों पर आप मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि हर सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे, सीटों के तालमेल पर भी निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होने ये साफ कर दिया कि सीटों के तालमेल को लेकर कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व स्थानीय इकाई से बातचीत के बाद करेगा। दरअसल मंगलवार को पार्टी की तरफ से पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना कार्यक्रम में भाग लेने आप सांसद संजय सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। सिंह ने कहा कि सुशासन के दावों की पोल हर रोज खुल रही है। पीएम मोदी बिहार में प्यार जताते हैं, लेकिन दिल्ली...