कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के गुरुमिया गोपाल टोला निवासी एक ट्रक ड्राइवर की गोपालगंज,बिहार में सड़क हादसे में मौत हो गई। कुड़वा दिलीप नगर के गुरुमिया गोपाल टोला निवासी ओम हरि उर्फ सचितानंद यादव (39) वर्ष ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह ट्रक लेकर बिहार जा रहा था कि मंगलवार की रात को बिहार राज्य के गोपालगंज में किसी अज्ञात वाहन ने ट्रक में टक्कर मार दिया,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे गोपालगंज स्थित सीएचसी में इलाज हेतु ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इलाज हेतु ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को ज़ब पोस्टमार्टम ...