हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 28 -- बिहार के किसानों को पटवन (सिंचाई) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्बाध बिजली दी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने 31 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया है। इसमें उत्तर बिहार के जिलों में 18 हजार तो दक्षिण बिहार में 12 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। कंपनी ने इस योजना को 3 साल के भीतर पूरा करने का निर्णय लिया है। कंपनी की योजना के अनुसार किसानों को बिजली कनेक्शन देने से लेकर ट्रांसफार्मर, तार-पोल लगाने में लगभग 2200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना-दो के तहत राज्य के किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। कंपनी ने चार लाख 80 हजार किसानों को कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इसके तहत उत्तर बिहार में दो लाख 90 हजा...