पटना, जून 24 -- बिहार में अब किराये पर कोख लेने की प्रक्रिया आसान होगी। इस प्रक्रिया को कानूनी रूप देते हुए बिहार सरकार ने राज्य स्तरीय सहायता प्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी और सरोगेसी बोर्ड का गठन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि भारत सरकार के सरोगेसी (विनियमन) अधिनयिम 2021 और सहायता प्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं के आलोक में इस बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड पूरे मामले की निगरानी करेगा और जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य मंत्री इस बोर्ड के पदेन अध्यक्ष और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव इसके पदेन उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इस बोर्ड में 19 पदेन सदस्य और सदस्य भी बनाए गए हैं। प्रदेश के निःसंतान दंपतियों के चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में यह बड़ा कदम ह...