नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साफ किया है कि उनकी पार्टी बिहार में विपक्षी गठबंधन INDIA से हाथ मिलाना चाहती थी। साथ ही उन्होंने कहा कि AIMIM ने राष्ट्रीय जनता दल से यह तक वादा कर दिया था कि उन्हें जीतने पर कोई मंत्री पद नहीं चाहिए, लेकिन लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। एनडीटीवी से बातचीत में हैदराबाद सांसद ओवैसी ने कहा कि AIMIM ने बार-बार राजद से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने राजद पर निशाना साधा और कहा, 'वो कहते हैं कि हम भाजपा की बी टीम हैं। जब उन्होंने हमारे 4 विधायक ले लिए, तब कुछ नहीं हुआ। जब भाजपा ने शिवसेना के विधायक लिए, तो आफत आ गई थी।' बिहार चुनाव की योजना को लेकर उन्होंने कहा, 'हम चुनाव लड़ेंगे। अख्तरुल ईमान ने लालू प्रसाद ...