प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार प्रदेश के पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच-पांच लोगों को जिंदा जलाकर की गई हत्या खौफनाक है। कानून के राज के लिए चिंताजनक है। यह बातें राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी मंगलवार को जारी अपने बयान में कही। उन्होंने कहाकि 24 घंटे के अंदर बिहार में कारोबारी और इंजीनियर की सामूहिक हत्या की घटना से यह साबित हो गया है कि बिहार में कानून का राज नहीं जंगल का कानून चल रहा है। घटना से यह भी साबित हो गया है कि वहां के मुख्यमंत्री नीतीश के बूते शासन चला पाना संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...