मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। जिन कंधों पर कानून का राज स्थापित करने की जिम्मेवारी है, वे कंधे अब अपराधियों के सामने झुक चुके हैं। यही कारण है कि दुष्कर्म और उसके बाद पीड़िता की हत्या की लगातार कोशिश की जा रही है। सुरक्षा देनेवाले लोग कान में तेल डाल कर बैठे हैं। सोमवार को एसकेएमसीएच में औराई की कथित दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने इन्हीं शब्दों से प्रदेश सरकार पर हमला बोला। पीड़िता और परिजनों से मिलने के बाद अस्पताल से बाहर आए राम ने कहा कि प्रदेश सरकार में बैठे लोग लगातार पिछली सरकारों पर गुंडाराज चलाने का आरोप लगाते थे, लेकिन अब खुद उनके राज में क्या हो रहा है? प्रदेश के अन्य इलाकों की कौन कहे, राजधानी तक में कोई सुरक्षित नहीं है...