पटना, जुलाई 5 -- माकपा के राज्य कमेटी सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि पटना में व्यवसायी की हत्या और अन्य जिलों में हत्या, लूट और बलात्कार की घटना में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में अराजकता का माहौल देखकर प्रतीत होता है कि सरकार सत्ता संभालने में विफल हो गई है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में एनडीए सरकार की विदाई तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...