पटना, जुलाई 6 -- प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में कानून का राज नहीं है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पटना सहित राज्य के हर जिले में आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। राजद नेता ने कहा कि बिहार का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है, जहां लोग अपराधियों के कहर से परेशान न हों। आरोप लगाया कि हर एक किलोमीटर पर किसी न किसी परिवार की आंखें नम कर दे रही हैं। किसी को पति खोने का गम है, तो किसी को बेटा या भाई खोने का। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वह सत्ता को अपने हाथ में लेने की चेष्टा कर रही है। इस कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को साइड कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...