पटना, मार्च 2 -- बिहार में चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव हो गई है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए कृष्णा अल्लावारू 13 दिनों के भीतर तीसरी बार आज बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होने महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी लालू यादव की आरजेडी को साफ-साफ संदेश दे दिया, कि कांग्रेस बिहार में ए टीम बनकर लड़ेगी, न कि बी टीम बनकर, पार्टी का लक्ष्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करना है, पार्टी चुनाव में अच्छे परिणाम देना चाहती है। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी से जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस के कई नेता कह चुके हैं कि 70 से कम सीटें किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होंगी। वहीं आरजेडी सूत्रों के हवाले से खबर है, कि राजद कांग्रेस को 35-40 सीटों पर समेटना चाहती है। इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बताया कि सीट बंटवा...