हाजीपुर, नवम्बर 5 -- वैशाली । संवाद सूत्र वैशाली विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर संजीव सिंह के समर्थन में मंगलवार को चिंतामणिपुर के हेमन सिंह उच्च विद्यालय परिसर में जनसभा आयोजित हुई। सभा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने जोशीले संबोधन में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और यह बदलाव कांग्रेस के माध्यम से आएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर वोट दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों किसानों और आम लोगों की आवाज़ उठाने का काम करती रही है। इमरान ने आगे कहा कि इंजीनियर संजीव सिंह ने हमेशा हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर सेवा की है। सभा में वीआईपी प्रखंड अध्...