कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार। राजधानी एक्सप्रेस से पटना जाते समय पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कटिहार में महिलाओं के लिए नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण की सरकार की घोषणा को चुनावी फंडा बताया। सांसद ने एक सवाल पर बताया कि सवाल एससी, एसटी,ओबीसी समाज के महिलाओं के लिए अब तक क्या हो पाया है। जब बिहार में लड़की पढ़ेगी तो नौकरी कहां मांगेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव सामने है तो बिहार सरकार नौकरी की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता, आशा और जीविका को नौकरी अबतक क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में सभी जाति की महिलाओं के लिए निजी क्षेत्र में भी 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा । साथ ही ईबीसी के लोगों को इससे ज्यादा आरक्षण देंगे। पूर्णिया में एक साथ ह़ुए पांच लोगों की हत्या के जबाब म...