हरदोई, अगस्त 30 -- हरदोई। पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने बिहार में कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में प्रधानमंत्री से संबंधित टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इसका परिणाम आगे देखने को मिलेगा। वैटगंज मोहल्ला स्थित आवास पर प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उप्र में विकास कानून व्यवस्था बहुत ही अच्छा कर रखी है। पूरे भारत में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी में हुई दुर्घटना व हिमाचल व उत्तराखंड बादल फटने से हुई जनहानि से वह दुखी हैं। नुकसान का मुआवजा सरकारों से जल्द दिलाने की मांग करता हूं। उन्होंने कहा कि हरदोई के लोगों से वादा करता हूं कि हमारी सरकार विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। प्रयास है हरदोई को उत्तर प्रदेश के विकसित जिलों में पहला स्थान मिले। भाजप...