वैशाली, फरवरी 17 -- बिहार में बेटी की शादी और दामाद के स्वागत में किसी भी हद तक खर्च कर देते हैं। इसका एक नमूना देखने के मिला वैशाली जिले के सरसई गांव में शादी के बाद पहली बार दुल्हन अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर से मैके पहुंची तो चर्चा का विषय बन गया। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा ने अपनी बहन और बहनोई को अपने पैतृक निवास पर हेलीकॉप्टर से बुलवाया। बैंड बाजे के साथ बेटी दामाद का स्वागत किया गया और दोनों की आरती उतारी गयी। दामाद संग परिवार के लोगों ने हेलीकॉप्टर का सैर भी किया। इसे लेकर पहले सारी प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। सराय थाना अध्यक्ष मणिभूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात दिखे वहीं अग्नि शमन के वाहन भी मौके पर तैनात की गयी थी। जब तक हेलीकॉप्टर थी तब तक देखन...