हिन्दुस्तान संवाददाता, फरवरी 23 -- बिहार में बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। विस्फोटक के जरिए क्या साजिश रची जाने वाली थी? अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन विस्फोटक मिलने से पुलिस के कान जरूर खड़े हो गए हैं। सासाराम जिले में पुलिस ने 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। पुलिस ने धौडाड थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव के समीप खेत में रखे पुआल से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। बोरी पर एग्री प्रोडक्ट के साथ महराष्ट्र लिखा हुआ है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि लेरूआ गांव के समीप खेत में रखे पुआल में कुछ बिस्फोटक सामग्री रखी गई है। पुलिस ने वहां पहुंचकर पुआल से 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 50-50 किलोग्राम की बोरी में अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था। जिस खाली जमीन ...