नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार में लालू यादव की बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार छोड़ने के बाद संजय यादव पर आरोप लगाए हैं। कौन हैं संजय यादव? वहीं, आईपीएल में खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया गया। जहां कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, वहीं कुछ अन्य को आईपीएल नीलामी में शामिल होना होगा। पढ़िए आज शाम की टॉप-5 खबरें... कौन हैं संजय यादव, जिनकी वजह से लालू परिवार में मचा भूचाल; तेज-रोहिणी नाराजबिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में भूचाल आ गया है। लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति से किनारा करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही, परिवार से भी नाता तोड़ लिया है। इसके पीछे उन्होंने आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज को वजह बताया है। रोहिणी ने लिखा है कि इन्हीं दोनों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है...