भागलपुर, अप्रैल 15 -- बिहार में एक प्रेमी जोड़े के विवाह की काफी चर्चा हो रही है। इस कपल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर के सामने शादी रचाई। कपल ने भीम राव आंबेडकर को साक्षी मानकर शादी रचाई है। इस अनूठी शादी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की और लड़की दोनों ही बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की फोटो के सामने शादी रचा रहे हैं। यह पूरा मामला भागलपुर जिले का है। नवगछिया के मदुरापुर गांव की रहने वाली मुस्कान कुमारी ने सुपौल के रहने वाले सुनील कुमार के साथ शादी रचाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनके बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि, घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। दरअसल सुनील कुमार जिस लड़की से प्रेम करता था वो रिश्ते में उसकी मामी की बहन थी। इसी वजह से घरवालों को यह शादी...