नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में एनडीए का चुनाव प्रचार अभियान 15 अक्तूबर से शुरू होगा। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद के साथ होगी। पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होने के बाद प्रदेश में सभाओं और रैलियां की शुरुआत हो जाएगी। भाजपा की तरफ से लगभग आधा दर्जन विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा, सभी प्रमुख केंद्रीय नेता और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी प्रचार अभियान में शामिल होंगे। भाजपा के अधिकांश बड़े नेता और प्रदेश के प्रमुख नेता पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के साथ एनडीए के संयुक्त चुनाव अभियान में भी हिस्सा लेंगे। इसमें सभी सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के सभी घटक दलों के बीच सीटों के...