नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल, यानी 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। हर मतदान केंद्र पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। दूसरी तरफ, आरजेडी की बागी नेता रितू जायसवाल ने दावा किया है कि परिहार की जनता पूर्णिया की तर्ज पर करारा जवाब देगी। वहीं, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उधर, रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित क्रूज मिसाइलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पढ़ें आज की बड़ी खबर...पहले चरण का मतदान कल, 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा बिहार की राजनीति अब निर्णायक पड़ाव पर आ चुकी है। 6 नवंबर को पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे। यह चरण न केवल रा...