मुख्य संवाददाता, मई 18 -- पिंक बस में महिलाएं आराम से सफर करें, इसके लिए अब पिंक बस में एसी की सुविधा रहेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए निविदा निकाली गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सूत्रों की मानें तो जुलाई में 80 पिंक बस और आयेगी। सभी पिंक बसों में एसी की सुविधा रहेगी। इसमें 25 पिंक बसों का परिचालन पटना जिले में किया जाएगा। शेष अन्य जिलों में चलायी जाएगी। जिन जिलों में पिंक बस की मांग अधिक होगी, वहां पर उसी के अनुसार संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि शुक्रवार से राजधानी समेत राज्य के तीन शहरों में 20 पिंक बसों का परिचालन शुरू हुआ है। पटना में गांधी मैदान से हर दिन बस चलेगी।।दूसरे दिन महिला यात्री करती रही इंतजार पिंक बस में बैठने की कौतूहल राजधानी पटना में महिला यात्रियों के बीच देखा गया। बाबा चौ...