मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए व महागठबंधन की ओर से अब तक सीटों व उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। इसके बाद भी जिले में चुनाव प्रबंधन की तैयारी दोनों गठबंधनों ने जमीन स्तर पर तेज कर दी है। कई प्रदेशों के दिग्गज यहां आकर जिले की एक-एक सीट पर मंथन कर रहे हैं। एनडीए के बड़े नेता जहां यहां आकर जमीनी हकीकत भांप रहे हैं। वहीं, महागठबंधन ने भी अपनी टीम भेजनी शुरू कर दी है। विभिन्न प्रदेशों के भाजपा के करीब आधा दर्जन दिग्गज जिले का दौरा कर चुके हैं। वे चुनाव की तैयारी का जायजा लेकर व दिशा-निर्देश देकर लौट चुके हैं। यूपी के पूर्व सांसद सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सुगमलाल गुप्ता व यूपी के पूर्व एमपी मोहन सिंह यहां डेरा डाल चुके हैं। ये दोनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काफी करीब माने जाते हैं। वे चुनाव...