हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 19 -- बिहार के सुपौल जिले से ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक महिला डांसर से गैंगरेप का मामला सामने आया है। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के सुनसान इलाके में डांसर के साथ तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई। घटना के बाद महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज दरंभगा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने मामले में प्रतापगंज थाना में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कलिकापुर वार्ड 9 में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर गुरुवार रात ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए महिला डांसर को बुलाया गया था। देर रात करीब 2 बजे तक स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद वह नीचे उतरी। वहां मौजूद चिंटू नाम का युवक आराम करने के बहाने डांसर को अपने साथ ले ...