संभल, नवम्बर 15 -- बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद जिले में उत्सव का माहौल देखने लायक था। बीजेपी जिला कार्यालय पर रविवार दोपहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। जैसे ही जीत की खबरें पुष्ट हुईं, पूरा कार्यालय उत्साह, नारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से सराबोर हो उठा। जिला कार्यालय के बाहर और भीतर दोनों जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर थिरकते हुए जीत की खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर फूल बरसाए और विजय का जश्न मिठाइयां खिलाकर मनाया। खास बात यह रही कि कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी युवाओं के साथ मंच पर आकर नाचते हुए इस जीत को अभूतपूर्व बताया। पटाखों की तेज आवाज और उत्साहभरी विजयी जयकारों ने पूरे इलाके का माहौल रोमांचित कर दिया। जश्न का नेतृत्व कर रहे प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि यह जीत जनता का विश्वास और प्र...