हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 17 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) से ही रंगदारी मांग ली गई। इस मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का पूर्व नेता गिरफ्तार किया गया है। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई। एसडीओ पूर्वी ने जब मैसेज का जवाब दिया तो उनकी छवि को धूमिल करने की धमकी दी गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम संजीव कुमार राजन है। वह जेडीयू के किसान प्रकोष्ठ का पदाधिकारी रह चुका है। उस पर एसडीओ को मैसेज में धमकाकर रंगदारी मांगने का आरोप है। एसडीओ को धमकी भरा यह मैसेज 15 अगस्त की देर शाम करीब 8 बजे के आसपास आया। इस संबंध में एसडीओ पूर्वी ने मुजफ्फरपुर के सदर थाने में रंगदारी मांगने, छवि धूमिल करने, धमकी देने, मानहानि समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई। एफआईआर के बा...