पटना, नवम्बर 7 -- कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) पूरी तरह फेल हो गया है। पूरे राज्य में काफी संख्या में सही मतदाताओं के नाम कट गए हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में भी वोट देने वाले सही लोग जब विधानसभा के प्रथम चरण में मतदान करने पहुंचे तो उनका मतदाता सूची में नाम नहीं था। लोगों का नाम नहीं रहने के कारण मतदान से वंचित रह गए। श्री खेड़ा शुक्रवार को स्थानीय होटल में प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में गौतम अदाणी को एक रुपए की टोकन मनी पर 1050 एकड़ जमीन दे दी गई। सौर ऊर्जा को थर्मल पावर में बदल दिया गया। 25 साल के लिए दी गई जमीन पर अदाणी सालाना 25 हजार करोड़ लाभ कमाएगा। मुफ्त जमीन देकर भी बिहार अडानी पावर से महंगी बिजली (7 रुपए प्रति यूनिट) खरीदेगा। उन्हों...