नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद घोषित की गई अंतिम मतदाता सूची पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने मतदाता सूची में डुप्लीकेट नामों को लेकर निर्वाचन आयोग को घेरते हुए पूछा है कि राज्य की कितनी वयस्क आबादी को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले बुधवार को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी के लिए नेताओं और विशेषज्ञों के सशक्त कार्य समूह (ईगल) ने अंतिम मतदाता सूची को लेकर सवाल किए थे। ईगल का कहना है कि 4.6 लाख नए मतदाताओं के फॉर्म-6 उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में क्या इन मतदाताओं को बिना प्रक्रिया के जोड़ा गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत सरकार के अनुसार बिहार की वयस्क आबादी कितनी है? बिहार मतदाता सूची में वयस्क आब...