नई दिल्ली, मई 2 -- एयरपोर्ट के रनवे पर आपने विमानों को लैंड और टेक ऑफ करते देखा होगा। लेकिन बिहार में रनवे को ही परीक्षा केंद्र बना दिया गया। जहां सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा दी। ऐसा नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना सहरसा एयरपोर्ट के रनवे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन दिनों निजी एकेडमी द्वारा छात्र-छात्राओं को बिहार पुलिस भर्ती, सेना भर्ती परीक्षा की फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है और फिर उसके बाद लिखित परीक्षा भी ली जाती और इसी आधार पर यह सभी छात्र छत्राएं परीक्षा में शामिल होते हैं। एग्जाम सेंटर के लिए बड़े हॉल की जरूरत पड़ती है। तो एयरपोर्ट के रनवे को ही परीक्षा केंद्र बना दिया गया। एकेडमी संचालक का कहना है कि जगह उपलब्‍ध होने प...