पटना, सितम्बर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा। कांग्रेस पोस्टर पर ही रह जाएगी, ईवीएम में आने वाली नहीं है। मंगलवार को उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहीं। बिहटा के जीजे कॉलेज खेल मैदान में मनेर विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मनेर विस की जनता इस बार कमल खिलाने के लिए 'दृढ़ संकल्पित है। जिसका करवा आज देखने को मिल रहा है। सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और पूर्व सांसद कविता सिंह भी मौजूद रहीं। रामकृपाल यादव ने राजद के वर्तमान विधायक पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मनेर की जनता यहां के विधायक का किला ढाहने का कार्य करेगी। पूर्व सांसद कविता सिंह ने केंद्र और बिहार सरकार द्वारा किये गये कार्य क...