लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- बिहार में एनडीए सरकार बनने पर निघासन चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। नगर पंचायत कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में निकले भाजपा कार्यकर्ता नाचते-गाते मेन चौराहे पहुंचे। वहां काफी देर तक एक-दूसरे को बधाई देकर मुंह मीठा करने का सिलसिला चला। इसके साथ कार्यकर्ता खूब नाचे। चौराहे से फिर सभी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। इस दौरान चेयरमैन के साथ महेश गुप्ता, रामअवतार कश्यप, विनोद कश्यप, श्यामसुंदर राज, विनोद वमा, धर्मवीर मौर्य, जितेंद्र जोशी, योगेश दीक्षित सोनू, सरवन वर्मा, योगेश चतुर्वेदी, बृजेंद्र चतुर्वेदी, शिवकुमार पांडे रामे और दयाशंकर मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...