दरभंगा, नवम्बर 5 -- हनुमाननगर/मनीगाछी। बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है। हमें वादों के शब्दजाल में नहीं फंसना है। हमें बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करना है। जात-पांत से ऊपर उठकर अपना एक-एक वोट एनडीए को दें। ये बातें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कही। वे मंगलवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के पोअरिया में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बहादुरपुर से एनडीए के जदयू प्रत्याशी मंत्री मदन सहनी को जिताकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की गाथा लिखी जा रही है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अपना एक-एक मत एनडीए को देना है। यही हमारे पिता स्व. रामविलास पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धा...