अररिया, नवम्बर 17 -- पार्टी ने तीनो सीटें गंवाई, तीन में से दो सीटें जीतकर भाजपा ने बचाई इज्जत फारबिसगंज विस में 1.19 लाख से अधिक वोट लाकर महज 221 वोट से पिछड़ी भाजपा कांग्रेस का दो और राजद व एमआईएम का एक-एक सीट पर कब्जा अररिया, वरीय संवाददाता बिहार में एनडीए ने 243 में से दो सौ से अधिक सीटें हासिल कर अप्रत्याशित जीत हासिल की। वहीं जदयू ने 85 सीटें लाकर एक बार फिर अपना दबादबा दिखाया। लेकिन इस चुनाव में अररिया जिले में तो जदयू का सूपड़ा ही साफ हो गया। निराशाजनक प्रदर्शन का आलम ये रहा कि तीनो रानीगंज सुरक्षित, अररिया सदर व जोकीहाट सीटें पार्टी ने गवां दी। यह अलग बात है कि तीनो जगह जदयू दूसरे स्थान पर रही और शुरू से प्रतिद्वंदी को टक्कर देती नजर आई। यही नहीं हार के बावजूद जदयू ने इन विस क्षेत्रो में पिछले चुनाव से कहीं अधिक वोट लाए। रानीगंज मे...