शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत की खुशी मिर्जापुर कस्बे में भी जोरदार तरीके से दिखी। परिणाम घोषित होने के बाद स्थानीय समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाइयाँ दीं। कस्बे बहेरिया रोङ पर बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों ने पटाखे दागकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा मंङल अध्यक्ष दिनेश मिश्रा , उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने समर्थको को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जीत पर बच्चों और युवाओं मे जमकर जोश दिखा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमवीर सिंह चन्देल ने कहा कि यह विकास और स्थिरता की जीत है , उन्होंने कहा कि सरकार से सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद है। चुनावी नतीजों के बीच मिर्जापुर कस्बे में उत्साह का माहौल देर शाम तक बना रहा। इस दौरान सचिन सिंह. शैलन्द्र सिंह. विश्राम राठौर, राजेश ...